Local & National News in Hindi

अनूपपुर में घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

15

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। नेहा राठौर नाम की महिला अनूपपुर जिले में किराए के मकान में रहती थी शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो पंखे पर एक फंदा लटका हुआ था।

पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस 

लेकिन महिला का शव दूसरे कमरे में पड़ा था। महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने महिला की मौत की सूचना दी थी महिला का नाम नेहा राठौर है जो कोलमी में 6 महीने से रह रही थी।

पुलिस ने की पूरे मामले की जांच शुरू 

कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि किराए के मकान में महिला रहती थी कमरे के अंदर महिला का शव मिला है जो कमरे में मृत हालत में महिला पड़ी हुई है और दूसरे कमरे में पंखे में दुपट्टा टंगा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.