अपर प्रमुख वन संरक्षक व वन संरक्षक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ ली बैठक फायर को देखते हुए तैयारी को परखा
अपर प्रमुख वन संरक्षक व वन संरक्षक ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ ली बैठक फायर को देखते हुए तैयारी को परखा। जंगलों में लगने वाली आग का पता सेटेलाइट सिस्टम के अलावा विभाग द्वारा एक एप्प तैयार किया गया है जिससे। पता लग सके आग कहा पर लगी है ताकि विभाग के कर्मचारी उस लोकेशन का पता कर आग पर बुझाने के लिए तत्काल पहुंचेंगे और विभाग द्वारा तैयार किया गया है।
उत्तराखंड प्रमुख वन सरक्षक नरेश कुमार व वन संरक्षक मुनीकिरेती धर्म सिंह मीणा ने आज जनपद के कई जगहों का जायजा लिया साथ ही क्रू स्टेशनों को भी देखा अधिकारियों के साथ बैठक ली बताया कि वन विभाग के द्वारा फायर सीजन को देखते हुए पूरी तरह से तैयारी की गई है ताकी जंगलों में लगने वाले आग पर काबू किया जा सके और जो ऐप बनाया गया है उससे किस जगह पर आग लगी है यहां पता लग सकेगा इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने आज टिहरी जनपद मैं अधिकारियों के साथ बैठक ली
बाइट। धर्म सिंह मीणा वन संरक्षक भागीरथी व्रत मुनि की रेती टिहरी।