विकासनगर के एटनबाग क्षेत्र में लंबे समय से लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं।
यहाँ बिना बरसात के ही सड़कों पर जल भराव की तस्वीरे नजर आ रही है।
थोड़ी सी बारिश होती ही ये पूरी सड़क पानी में लबालब भर जाती है।
ये रास्ता लेहमन अस्पताल तक भी जाता है… अस्पताल जाने वाले मरीज और गांव के लोग रोजाना इस जल भराव के बीच से ही अपनी आवाजाही करने को मजबूर है ।
जल भराव से परेशान प्रभावित ग्रामीणों ने आज इकट्ठा होकर सिस्टम और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है ।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार स्थानीय विधायक सहित सभी जिम्मेदार महकमो को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने भी उनकी समस्या का हल नहीं निकाला।