Local & National News in Hindi

आधी’ रात को मोहन का ‘फुल’ Action! स्टेट हेंगर से सीधे बाढ़ कंट्रोल रूम पहुँचे, अफ़सरों से बोले- मेरी जनता परेशान ना हो…

42

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नई दिल्ली से भोपाल लौटकर सीधे स्टेट हैंगर से बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रदेश में अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विगत तीन दिनों से प्रदेश में जारी वर्षा की स्थिति को लेकर लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं, राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी विगत दो दिनों शुक्रवार व शनिवार को निर्देशित किया गया है कि नागरिकों को अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति में किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अति वर्षा से प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स को आवश्यकता के अनुसार राहत शिविर लगाने और प्रभावित नागरिकों को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए यहां पर जरूरत हो वहां रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करें ग्रामीण क्षेत्र में खुले ट्यूबवेल से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो बांधों से जल प्रवाह की स्थिति पर नजर रखें।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि ऐसे स्थान यहां पर पुल के ऊपर से पानी वह हो वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए इस संबंध में सभी सजक रहें जनहानि ना हो यह ध्यान रखा जाए ,कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारी समय पर उपस्थित रहें और जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रबंध सुनिश्चित करते रहें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.