Local & National News in Hindi

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार ने की प्रेसवार्ता

0 22

 

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार कुमाऊँ दौरे पर आज लालकुआँ पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड बने हुए 25 वर्ष हो चुके है लेकिन जिन सपनो को लेकर उत्तराखण्ड की स्थापना की गई वो आज भी साकार नही हो सके जल, जंगल, जमीन के अलावा उत्तराखण्ड में आज भी बेरोजगारी की समस्या है जिन्होंने उत्तराखण्ड बनाने के लिये संघर्ष किया उन्होंने सोचा भी नही था कि उत्तराखण्ड में भू-कानून, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर रहेगा जिसको लेकर उत्तराखण्ड में तीसरे विकल्प के रूप में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का गठन किया गया है जिसके तहत पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर चिंतन गोष्ठियां आयोजित की जा रही है जिसके बाद ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर पर भी गोष्ठियां आयोजित की जायेगी, प्रथम चरण के कार्यक्रम का समापन आज देहरादून में किया जायेगा।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड को प्रयोगशाला बना दिया है जैसे कि यूसीसी तो लागू कर दिया है लिव इन रिलेशनशिप से उत्तराखण्ड की संस्कृति, सभ्यता, रीति रिवाजो को बड़ा नुकसान होगा जिसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे जिसे वापस होना चाहिये, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जी ने तीन साल बेमिसाल कहकर बड़े बड़े होर्डिंग बोर्ड लगा दिये है जनता का करोड़ों रुपया खर्च कर दिया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.