Local & National News in Hindi

खड़े ट्रक के पीछे से जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, आग लगने से जिंदा जले चालक-परिचालक

25

जबलपुर : जबलपुर में दर्दनाक हादसा हो गया जहां तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की झुलसने से मौत हो गई।

दर्दनाक सड़क हादसा जिले के पनागर थाना इलाके के बमनोदा बायपास हुआ है, जहां खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे ट्रक के अंदर बैठे ट्रक चालक और परिचालक जिंदा जल गए। तेज रफ्तार ट्रक यूपी से क्रेन लोड कर जबलपुर आ रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चालक परिचालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.