गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब-लोकपाल जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । जिससे अब पुलना , घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है ।
बता दें वर्ष 2013 में क्षेत्र में आई आपदा के बाद इस मोटर पुल का निर्माण किया गया था। यह पुल हेमकुंड फूलों की घाटी कोंजोड़ने वाला मुख्य पुल था। 25 मई को सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खुले हैं ऐसे में मुख्य पुल का टूट जाना कहीं ना कहीं परेशानी का सबब जरूर है।
इसके अलावा पुलना भ्यूंडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से कट गया है ।दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंस गए हैं ऐसे में वैकल्पिक पुक ही आवाजही का संसाधन हो सकता है।