चमोली के तत्वावधान में जिला अस्पताल गोपेश्वर,में आयोजित विशेष मानसिक हेल्थ दिव्यांग शिविर आयोजित गया
खबर चमोली जिले से है जहांस्वास्थ्य विभाग, और जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र चमोली के तत्वावधान में जिला अस्पताल गोपेश्वर,में आयोजित विशेष मानसिक हेल्थ दिव्यांग शिविर आयोजित गया जिसमें 168 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 105 लाभार्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए।शिविर में जनपद के दूरस्थ विकासखंड के गांवो से मानसिक रोग से पीड़ित जन, सुबह से जिला अस्पताल मे अपने तीमारदारों के साथ पंजीकरण स्टॉल में पहुंचे। विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनुराग धनिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस खाती एवं बृजमोहन सिंह नेगी, । शिविर में दिव्यांगों के लिए चलाई जारी जन कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।शिविर में देहरादून और श्रीनगर से आए विशेषज्ञों के द्वारादिव्यांग जनों की जांच की गई । और दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।