(चमोली) हिमस्खलन घटना : जोशीमठ आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती में से एक मनोज भंडारी ने सुनाइए आप बीती
माणा (चमोली) हिमस्खलन घटना | जोशीमठ आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती में से एक मनोज भंडारी ने कहा, ” यह सब इतना अचानक हुआ कि हमें कुछ भी पता नहीं चला।

भयंकर तूफान के कारण हमारे सभी कंटेनर नष्ट हो गए… किसी तरह हम सेना के शिविर की ओर भाग के गए…मैं अब ठीक हूं, मौसम इतना खराब था कि सेना और सरकार क्या कर सकती थी। सरकार, सेना सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।”