Local & National News in Hindi

चारधाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथियां घोषित होने के बाद 20 मार्च से श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

0 20

चारधाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथियां घोषित होने के बाद 20 मार्च से श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज़ हो जाएगा। वही यात्रा को लेकर जहां एक ओर सभी विभाग तैयारियो में जुट चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की भी श्रद्धालु बढ़ चढ़कर बुकिंग करवा रहे हैं।

जिसकी जानकारी देते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि अभी तक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि की बुकिंग हो चुकी है, जो कि आगे और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

इसके साथ ही यात्रा की तैयारियों को लेकर जीएमवीएन के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा रूट पर जितने भी गेस्ट हाउस हैं, उसको ठीक करने का काम यात्रा शुरू होने से पहले कर लिए जाए. इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है। साथ ही उन्होंने बताया इस बार चार धाम यात्रा में बाहर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड का पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा, जिसके लिए मॉर्डन फूड के साथ ही पारंपरिक फूड बनाने वाले कूक को रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.