जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत बच्छणस्यूँ एंव धनपुर क्षेत्र में चार सड़कों के डामरीकरण कार्यो का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। डामरीकरण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी से विधायक भरत सिंह चौधरी का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इन सभी सड़को की लम्बाई 22 किलोमीटर है जबकि 3.40करोड़ की लागत से डामरीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
बताते चलें कि विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से क्षेत्रीय जनता की लम्बे समय से सड़क डामरीकरण की माँगअब पूरी होने जा रही है, जिसमें धनपुर क्षेत्र में रैतोली-जसौली मोटर मार्ग लम्बाई-10 किमी लागत ₹1.69 करोड़, एवं बच्छणस्यों क्षेत्र में कांडई-बेरंगना-पाटा मोटर मार्ग लम्बाई-4.71 किमी लागत-₹ 70 लाख, स्यूनी टैंठी पाटा मोटर मार्ग लम्बाई 5.62 किमी लागत- ₹ 84.30 लाख, एवं खेड़ाखाल- नवासू मोटर मार्ग लम्बाई- 1.07 किमी लागत-₹ 16.08 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों पर कार्य शुभारंभ किया गया है।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि लंबे समय से सड़को के डामरीकरण की मांग थी।शासन से वार्षिक अनुरक्षण मद की धनराशि स्वीकृत होने पर सभी सड़कों पर डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा क्षेत्र में सड़क,शिक्षा,स्वस्थ,पेयजल, बिजली जैसे विकास की मूलभूत सुविधाएं आम जनता को मिले ये उनकी शीर्ष प्राथमिकता में है।विधानसभा में अभी तक अधिकतम गावँ को सड़क से जोड़ा गया है। बच्छणस्यों क्षेत्र के जो भी गांव/तोक सड़क पहुँच से रह गए उनका प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-04 के अंतर्गत जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही खेड़खाल नवासू लिफ्ट पेयजल योजना ₹20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है। वही बच्छणस्यों क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों को जलागम प्रबंधन परियोजना फेज-3 में सम्मिलित किया है। जिसकी यूनिट खाँखरा में खुलेगी। इसके अंतर्गत क्षेत्र में कही महत्वपूर्ण कार्य होंगे। इसके साथ ही जो क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी रही है, उसके लिये 33केवी का विधुत सब स्टेशन का भी जल्द बच्छणस्यों क्षेत्र कार्य शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के मूल उद्देश्य के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर रही है।