Local & National News in Hindi

जीजा करता था गंदा काम, साली की शादी हुई तब भी नहीं बख्शा… अब पति ने 12 साल बाद लिया इंतकाम

18

झारखंड के रांची में एक शख्स ने 12 साल से अपने ही साढ़ू को दो बार जान से मारने की कोशिश की. हर बाद साढ़ूं बच गया. लेकिन तीसरी बार शख्स ने आखिरकार साढ़ू को मार ही डाला. 12 साल पहले ही शख्स ने कसम खा ली थी कि वो अपने साढ़ू को जान से मार डालेगा. 11 जून को उसने साढ़ू के सिर पर कट्टा सटाकर गोली चला दी. इससे साढ़ू की मौके पर ही मौत हो गई. मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है.

घटना ओपी थानाक्षेत्र के दुलमी गांव की है. आरोपी की पत्नी और साढ़ू के बीच अवैध संबंध था. कई सालों से साढ़ू उसके साथ जबरदस्ती संबंध बना रहा था. आरोपी की पत्नी ने पति को बताया कि शादी से पहले ही उसका जीजा उसके साथ हैवानियत कर रहा है. मृतक का नाम अर्जुन महतो था. हत्या करने वाले आरोपी का नाम समीर कोइरी है. समीर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी से अर्जुन के अवैध संबंध थे. वह दो बार अर्जुन महतो की हत्या करने में विफल हो गया था. लेकिन तीसरी बार में उसे मार डाला.

आरोपी के पास से लोड देसी कट्टा, एक गोली, एक खोखा व चाकू बरामद किए गए हैं. इस हत्याकांड का खुलासा बुधवार को हुआ. बंगाल पुरुलिया निवासी समीर कोइरी की शादी साल 2012 में रांची के बुंडू में हुई थी. शादी के बाद समीर को यह पता चला कि उसके मंझले साढ़ू से उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. उसने जब अपनी पत्नी से इस बारे में पूछताछ की तो पता चला शादी होने से पहले जब भी अर्जुन (जीजा) अपने ससुराल आते थे, वह उसे जबरन संबंध बनाते थे. कई बार उसने अपने जीजा अर्जुन का विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं माने.

शादी के बाद भी बनाता रहा संबंध

समीर की पत्नी ने कहा कि लोकलाज के डर से वह इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बता पाई. इस बीच उसकी शादी हो गई. शादी के बाद भी कई बार अर्जुन ने जबरन समीर की पत्नी के साथ संबंध बनाए. समीर ने इस बारे में अपने ससुराल में बताया. लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं किया. जिसके बाद समीर अपने साढ़ू अर्जुन को जान से मारने की प्लानिंग की. दो से तीन बार उसने अर्जुन को मारने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.

चुपके से आया और गोली मारकर भाग गया

इसी बीच 11 मई 2024 को समीर के बड़े साढ़ू के दुलमी स्थित घर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें समीर को नहीं बुलाया गया था. लेकिन समीर बाइक से दुलमी पहुंचा. रात होने का इंतजार करने लगा. पार्टी खत्म होने ही अर्जुन अपने कमरे में सोने चला गया. समीर चुपके से वहां पहुंचा. फिर अर्जुन को गोली मार दी. उसके बाद मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग अर्जुन के कमरे में गए. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया. समीर और अर्जुन की दुश्मनी जगजाहिर थी. इसलिए घर वालों ने समीर पर ही शक जताया. सख्ती से पूछताछ में समीर टूट गया. उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.