Local & National News in Hindi

टिहरी शाखा के कर्मियों ने अन्य संवर्गों की भांति मिनिस्ट्रियल संवर्गीय कर्मियों को पदोन्नति देने की मांग की

0 28

मेडिकल एवं पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तराखंड टिहरी शाखा के कर्मियों ने अन्य संवर्गों की भांति मिनिस्ट्रियल संवर्गीय कर्मियों को पदोन्नति देने की मांग की। कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर धरना दिया। शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर 10 मार्च को महानिदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

उत्तरांचल मेडिकल एवं पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तराखंड के मंडलीय अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहा कि कर्मचारी अन्य संवर्गों की भांति मिनिस्ट्रियल संवर्गीय कर्मियों को यथा स्थान पर पदोन्नति प्रदान करने और संवर्ग के समस्त अवशेष पदों एवं कनिष्ठ सहायक (अधिसंख्य) का समायोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन मिनिस्ट्रियल कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
लंबित मांग को लेकर कर्मियों ने गत एक मार्च को प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया, जिसके बाद कर्मियों ने बांह पर काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करवाया। मांग पर सुनवाई नहीं होने के कारण और प्रदेश संगठन के आह्वान पर छह मार्च से मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.