Local & National News in Hindi

दिल्ली मेट्रो में अब ये क्या हुआ! एक ने मारी चप्पल तो दूसरे ने जड़ा थप्पड़, Video बनाते रहे यात्री

58

दिल्ली मेट्रो में हमें अक्सर लड़ाई-झगड़े और डांस-गाने के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. यही नहीं, कई बार तो मेट्रो के अंदर कपल्स की बेतुकी हरकतों के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. DMRC इसे लेकर कई बार चेतावनी भी दे चुकी है. लेकिन ऐसे बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहे. दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है, इसमें दो युवक किसी बात को लेकर लड़ रहे हैं. तभी एक युवक चप्पल से दूसरे को मारता है. तो दूसरा युवक भी उसे थप्पड़ जड़ देता है. वहीं, मेट्रो के अन्य यात्री इसका वीडियो बनाने लगते हैं. उन्हीं में से एक वीडियो अब वायरल हुआ है.

वीडियो कब का है, ये तो नहीं पता चला है. लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर @dail.ylife05 नामक यूजर ने शेयर किया है. इसमें दिखा कि दिल्ली मेट्रो के अंदर दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

चप्पल का जवाब थप्पड़ से

विवाद ऐसा बढ़ा कि एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर दूसरे के गाल पर दे मारी. इतने में दूसरे शख्स ने भी चप्पल मारने वाले को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए. उसके बाल खींचकर खुद वहां से हट गया. इस दौरान चप्पल वाला शख्स उसका पीछा करने लगा. तभी एक अन्य यात्री ने उसे रोका और जैसे-तैसे करके मामला खत्म हो गया.

यूजर्स ने किया रिएक्ट

लेकिन तब तक कुछ यात्रियों ने इस लड़ाई का वीडियो बना लिया था. सोशल मीडिया पर अब इस लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है. इंस्टाग्राम पर @dail.ylife05 ने जब वीडियो को शेयर किया तो इस पर कई यूजर प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा- यही तो मेट्रो की खूबसूरती है. दूसरे ने लिखा- घर में बीवी से लड़कर आया था शायद. भड़ास यहां निकाल दी. तीसरे यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो के अंदर यही तो एंटरटेनमेंट है. वहीं, चौथे यूजर ने इस पर चिंता जताते हुए लिखा- लोगों को शर्म आनी चाहिए. इस तरह की हरकतों से बाकी के यात्रियों को भी परेशानी होती है. प्रशासन को इस पर एक्शन लेने की जरूरत है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.