Local & National News in Hindi

देवास में बिजली व पानी के लिए घमासान, तीन मामले दर्ज, एक में सरपंच भी आरोपी

17

देवास। जिले में चल रहे भीषण गर्मी के दौर के बीच पानी व बिजली को लेकर कई क्षेत्रों में घमासान मचा हुआ है। इसके लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं और विवाद भी हो रहे हैं। ऐसे ही तीन मामलों में से दो में शासकीय कार्य में बाधा, नुकसान सहित एक अन्य में मारपीट का केस दर्ज हुआ है। एक मामले में सरपंच व उसके स्वजन भी आरोपी हैं।

पानी के लिए प्रदर्शन, कई गांवों की बिजली बंद कराई

 

देवास के खातेगांव क्षेत्र के जियागांव में जल संकट को लेकर शुक्रवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। जियागांव ग्रिड पर जाकर कई गांवों की बिजली सप्लाय बंद करवा दी। बाद में बोरिंग के लिए गांव में मशीन पहुंची। रात में इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

पुलिस के अनुसार फरियादी लोकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपी राहुल इनानिया, सचिन इनानिया व अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, विद्युत अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।

बर्तन लेकर प्रदर्शन, सरपंच ने की मारपीट

 

बागली तहसील के पुंजापुरा के मजरे बयड़ीपुरा में जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने पुंजापुरा आकर खाली बर्तनों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसी दौरान सरपंच मोहन राठौर व अन्य ने एक महिला के साथ मारपीट की। बागली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सोनीबाई डावर निवासी बयड़ीपुरा की शिकायत पर आरोपित मोहन सहित खुमान सिंह, सौरभ के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, धमकाने की धाराओं सहित अजा-अजजा एक्ट में केस दर्ज किया है।

 

कई गांवों की बिजली बंद की थी, 24 दिन बाद केस

 

एक अन्य मामला शहर से 10 किमी दूर ग्राम सिया में विद्युत उपकेंद्र का है। यहां 29 अप्रैल को कुछ ग्रामीणों ने जबरन घुसकर गई गांवों की बिजली सप्लाई बंद करवा दी, साथ ही चल रहे सुधार कार्य को भी बाधित किया था। मामले में बीएनपी पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। 24 दिनों के बाद पुलिस ने फरियादी परीक्षण सहायक महेश जमोड़िया की शिकायत पर आरोपी धीरज पंवार, महेश चौधरी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस शुक्रवार रात को दर्ज किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.