Local & National News in Hindi

नर्मदापुरम में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई,पांच लोगों की दर्दनाक मौत

18

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 11 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से पांच लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है, 6 युवक घायल हैं। जिनको नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पिपरिया आ रहे थे।

यह घटना मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे की है घटना साड़िया रोड़ की है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, पिपरिया सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और गाड़ी के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकल गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। टवेरा कार बेकाबू हो गई थी और सड़क से उतरते हुए पेड़ से टकरा गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.