Local & National News in Hindi

नाबालिग बेटी को बाप ने मारा, फिर घर के पास दफनाया शव… ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

18

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को घर के अंदर ही दफना दिया. जब मां को शक हुआ और बेटी घर नहीं आई तो उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पिता ने कबूल किया कि उसने ही बेटी की हत्य की है और शव को घर में गाड़ दिया है.

यह पूरा मामला लखनऊ के मोहनलाल गंज थाना क्षेत्र का है, जहां पर रहने वाले संजीवनलाल की बेटी 14 साल की नाबालिग बेटी अचानक घर से गायब हो गई. मां सुनीता ने इंतजार किया लेकिन, जब उनकी बेटी नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश की. आखिर में वह पुलिस के पास पहुंची और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि 3 जून को उनके पास बेटी के लापता होने की सूचना आई थी.

पुलिस ने तुरंत तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आस-पास के लोगों से बात की तो शक नाबालिग बच्ची के पिता पर गया. पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि नाबालिग की हत्या पिता ने ही की है. पुलिस के सामने उसने कबूल किया कि उसने अपनी बेटी की लाश घर के आंगन से सटे खेत में गाड़ दी है.

पुलिस तुरंत आरोपी संजीवन लाल को मौके पर पकड़ कर ले गई जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्ची के शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद केस में और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. पुलिस फिलहाल आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है. वहीं मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.