पत्रकारों का अपमान करने के विरोध में आज प्रेस क्लब पत्रकारों ने विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया
पत्रकारों का अपमान करने के विरोध में आज प्रेस क्लब लंढोरा (रजि०) व प्रेस क्लब मंगलौर ने मंगलोर बस स्टैंड पर पत्रकारों ने विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके साथ ही तय किया गया कि जब तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा माफी न मांगने तक सभी पत्रकार विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रहेगा।
आपको बता दें कि बीते रोज नगर निगम बोर्ड की बैठक में जाने से मीडिया को रोका गया था और विधायक प्रदीप बत्रा ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की थी।
इसके विरोध में पत्रकारों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया और आज होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया। तय कार्यक्रम के अनुसार आज पत्रकार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं गए और सभी ने एकत्र होकर मंगलौर बस स्टैंड पर विधायक प्रदीप बत्रा विरोध प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों ने तय किया कि माफी न माँगे जाने तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ही कार्य करेंगे। प्रेस क्लब मंगलौर के महासचिव राहुल सैनी व रोहित राणा ने कहा कि जब तक मेयर और विधायक पत्रकारों से माफी नहीं मांगते तब तक विरोध जारी रहेगा जिस कार्यक्रम में मेयर और विधायक शामिल होंगे उस कार्यक्रम की कवरेज नहीं की जाएगी।