Local & National News in Hindi

पहाड़ी आर्मी की पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान यात्रा पहुँचने पर पंत पार्क में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, ऋतुखंडुरी महेंद्र भट्ट का पुतला फूंका

0 29

पहाड़ी आर्मी की पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान यात्रा नैनीताल पहुंचने पर पंत पार्क पर नुक्कड़ सभा की सभा में पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा 25 वर्षों में रणनीतिक पार्टियों ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया मूलभूत समस्याओं में काम करने के बजाय प्रदेश में ऊलजुलूल कानून थोपे जा रहे है उन्होंने कहा पहाड़ विरोधी लोग सजग रहें अब पहाड़ का व्यक्ति बाहरियों का अतिक्रमण बिल्कुल सहन नहीं करेगा।

सदन में वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़ी लोगो को गाली देने पर उन्हें सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा हम इन बाहरी लोगों को बता देना चाहते है या तो यह लोग प्रेम से हमारी संस्कृति के साथ रहे , या प्रेम से राज्य छोड़ दें। यदि पहाड़ के संसाधनों,अस्मिता पर गलत नजर डालोगे तो फिर हम छोड़ेंगे नहीं।

जिला अध्यक्ष म ने बताया कि 26 फरवरी से चंपावत से इस पहाड़ बचाओ की शुरुआत हुई जो पिथौरागढ़ ,बागेश्वर अल्मोड़ा , रानीखेत,द्वाराहाट , चौखुटिया मासी होते हुए आज नैनीताल पहुंची ।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी हिन्दूओ को सशक्त करना है संस्कृति से,संसाधनों से और रोजगार से।हमारी यह यात्रा पूरे प्रदेश में चलेगी जिसका कुमाऊं में *प्रथम चरण का समापन 9 मार्च को हल्द्वानी में पहाड़ी स्वाभिमान रैली के रूप में होगी।

सभा को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी गौरव गोस्वामी और एडवोकेट नवीन तिवारी ने कहा आज राज्य बचाने के लिए इस आंदोलन की अति आवश्यकता हो गई है। प्रत्येक पहाड़ी को जगाएंगे

पंत पार्क चौराहे पर जोर दार नारेबाजी कर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, ऋतुखंडुरी महेंद्र भट्ट का पुतला फूंका गया जूते मार कर पहाड़ विरोधी मानसिकता का बहिष्कार किया गया संगठन से जुड़े लोगों ने कहा जो पहाड़ विरोधी होगा उसका हस्र बुरा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.