Local & National News in Hindi

पीएम मोदी पहनेंगे ऊन से बने कोट-पजामा और पहाड़ी टोपी, ग्रामीणों ने तैयार किया पारंपरिक परिधान

0 30

उत्तरकाशी जनपद में मां गंगा शीतकालीन प्रवास (मुखीमठ) मुखबा में एक दिवसीय दौरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तैयारियों को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह दिख रहा है। मां गंगा के मायके मुखवा व वाइब्रेंट विलेज हर्षिल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां के पारंपरिक परिधान में नजर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन व ग्रामीण उनके लिए पारंपरिक परिधान तैयार करा रहा है।

इनमें भेड़ की ऊन के कपड़े पट्ट से बना बंद गले का कोट, पजामा व पहाड़ी टोपी शामिल है। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री को शीतकालीन यात्रा के दौरान भोटिया व किन्नौरी जनजाति के तैयार किए स्थानीय उत्पाद भेंट करने की योजना बनाई है। कोट, पजामा व पहाड़ी टोपी को चुना गया। पहाड़ी टोपी भी होगी, जिस पर ब्रह्मकमल लगा होगा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.