Local & National News in Hindi

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से जुड़ा ग्वालियर

28

ग्वालियर भी शनिवार को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से जुड़ गया। इस योजना का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 जून को  भोपाल में शुभारंभ किया था। शनिवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर शनिवार को योजना के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम हुआ जिसे केंद्रीय मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली संबोधित किया। कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पर्यटन , संस्कृति धर्मेन्द्र सिंह लोधी तथा सांसद भारत सिंह कुशवाह आदि शामिल हुए । संस्कृति मंत्री लोधी  भोपाल से पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा का विमान लेकर ग्वालियर पहुंचे थे। कायक्रम में हरी झंडी दिखाकर विमान को भोपाल के लिए रवाना किया।

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्यप्रदेश टूरिज्म द्वारा मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश के आठ शहरों ग्वालियर,  भोपाल,  इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन 13 जून से शुरू हो गया है। ग्वालियर से 15 जून को और 16 जून को उज्जैन से हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। हवाई सेवा के लिए 6 पैसेंजर सीट वाले दो एयरक्राफ्ट का संचालन किया जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.