टिहरी: नरेंद्रनगर के ठाकुर किशोर सिंह बालिका इंटर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक प्रवेशोत्सव मनाया गया,
सरस्वती के चित्र का अनावरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस भव्य कार्यक्रम में कक्षा 6 सहित अन्य कक्षाओं में प्रवेश करने वाली नवागंतुक छात्राओं का तिलक लगाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, विद्यालय की ओर से वितरित ट्रैकसूट पा कर बच्चे बहुत ही खुश नजर आ रहे थे,
विद्यालय में प्रवेश लेने वाली नवागंतुक छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए, विचार भी व्यक्त किये,इस दौरान अपने पुराने विद्यालय की याद ताजा कर वे भावुक भी हो उठे, मगर नई विद्यालय के स्टाफ का घर जैसा मधुर व्यवहार व उत्कृष्ट पठन-पाठन से बच्चे बेहद उत्साहित दिखे,
कार्यक्रम में बच्चे बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे, विद्यालय स्टाफ जिस पारिवारिक नजरिए से बच्चों से व्यवहार करता है,उसका नतीजा यह था,कि बच्चे बेझिझक अपनी बात रख रहे थे,
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विमला डबराल, प्रधानाचार्य मंजू चौहान व पीटीए की अध्यक्ष रेखा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक,शिक्षार्थी और अभिभावक , तीनों के समन्वय को शिक्षा रूपी वाहन को रफ्तार देने के लिए बहुत आवश्यक बताया,
इस वर्ष इंटर बोर्ड परीक्षा में 25 में से 21 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 11 में से 8 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, विद्यालय के परीक्षा फल पर अभिभावकों ने संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय स्टाफ की भी तारीफ की,
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया,