Local & National News in Hindi

बिजली कर्मी की करंट से मौत

0 38

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर में बिजली रिपेयरिंग करने के दौरान करंट लग जाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार जगतपुरा गली नम्बर 5 निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र रामजन प्रसाद लाइनमैन के साथ बिजली का काम करता था। बुधवार की सुबह जगतपुरा निवासी कोमिल प्रसाद पुत्र प्रीतम के घर बिजली ठीक करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई घटना से वहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलने पर जितेन्द्र के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत षोषित कर दिया। जितेन्द्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बाइट- राजकुमार ठुकराल, पूर्व विधायक रुद्रपुर

बाइट- मनोज कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.