जनपद टिहरी की मुनिकीरेती व कैम्पटी पुलिस ने एसओजी के सहयोग से नशे के तीन सौदागरो को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस और एसओजी ने 6 किलो 500 ग्राम चरस व 7 पेटी शराब बरामद की है। तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा मुनिकीरेती थाने में पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस और एसओजी की टीम लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भद्राकाली मार्ग पर चरस बेचने पहुंचे एक तस्कर को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि एक अन्य मामले में 7 पेटी शराब के साथ तस्कर को दबोचा है। इसके अलावा कैम्पटी थाने की नैनबाग पुलिस ने भी 500 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।