यात्रा शुरू होने से पहले जिला प्रशासन, मन्दिर समिति, सहित सभी संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारियों को पूरा करने में युद्ध स्तर पर लगे है
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा शुरू होने में मात्र 8 दिन शेष है.10 मई को केदारनाथ मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेगे.
यात्रा शुरू होने से पहले जिला प्रशासन, मन्दिर समिति, सहित सभी संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारियों को पूरा करने में युद्ध स्तर पर लगे है.
वहीँ कठिन परस्थितियो का सामना करते हुए प्रशासन की टीमे लगातार मेहनत करते हुए यात्रा मार्गो को चाक चौबंद करने में जुटी है.
वहीँ लगातार अधिकारीयों द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि कोई भी कमी ना रहे.
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहित राज्य सरकार के आलाधिकारी भी पल पल की जानकारी ले रहे है.
इस वर्ष की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित, और सुरक्षित संचालित कराने के लिए जिलाधिकारी पूरी मेहनत से कार्य करवाने में जुटे है.
यात्रा मार्गो, पार्किंग व्यवस्थाओं, पैदल यात्रा रूट पर साफ सफाई, वाॉल पेंटिंग,रात्रि को साइन बोर्ड पर लाइटों से सजाया जा रहा है, साथ ही तीर्थयात्रीयों को अपनी और आकृषित करने के लिए धार्मिक एंव पहाड़ी शैली से चित्रों को जगह जगह पेंटिंग से सजाया जा रहा है.