रामनगर बन प्रभाग के बैलपड़ाव बन रेंज अंतर्गत चांदनी जोन खोलने को लेकर ,वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया
रामनगर बन प्रभाग के बैलपड़ाव बन रेंज अंतर्गत चांदनी जोन खोलने को लेकर ,वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया ।। कार्यक्रम में बन विभाग के उप वनप्रभागीय बनाधिकारी मनीष जोशी ने जोन खुलने से रोजगार व पर्यटन के बढ़ावे को लेकर चर्चा शुरू की , जिसमें पर्यटन जॉन खुलने से किस प्रकार रोजगार और सरकार को राजस्व वृद्धि होगी इस पर विस्तार से चर्चा की परंतु जॉन खुलने से किस तरह का नुकसान होगा इस बात पर भी जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की तभी जोन खुलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान विरोध दर्ज कर बन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी अपनी राय रखी ।
इस चर्चा में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने का आरोप भी बन विभाग पर लगाया , ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान बन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जॉन खोलने से इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान होगा इस बात पर भी चर्चा की और किसी भी कीमत पर चांदनी जॉन को नहीं खुलने देने की बात कही विरोध दर्ज कर रहे चांदनी जोन से जुड़े क्षेत्रीय ग्रामीण सहित कई क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे वही बन विभाग के बना अधिकारी ने कहा कि जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा तब तक चांदनी जोन को नहीं खोला जाएगा बता दे कि पिछले कई महीनों से चांदनी जोन खुलने का विरोध क्षेत्रीय लोग करते आ रहे हैं ।।।