Local & National News in Hindi

शाहरुख-सुहाना खान की KING में साउथ का विलेन, मेकर्स की इस चाल से 1000 करोड़ पक्के!

28

पिछला साल शाहरुख खान के लिए ब्लॉकबस्टर साल रहा. उनकी तीन फिल्म आईं, पठान, जवान और डंकी. इनमें से जवान और पठान ने तो 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. डंकी भी ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही थी. अब शाहरुख अपनी इस कामयाबी के बाद आगे बढ़ रहे हैं. अब वो अपनी अगली फिल्म किंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू भी करेंगी.

शाहरुख खान ने एक इंटरवन्यू में बताया था कि उनकी फिल्म किंग जुलाई-अगस्त में शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी फिल्म फ्लोर पर नहीं गई है. अब खबर आ रही है कि किंग के मेकर्स इस फिल्म के लिए विलेन की तलाश कर रहे हैं. 123 तेलुगु ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस फिल्म में मेकर्स साउथ सिनेमा के एक्टर को विलेन के तौर पर लेना चाहते हैं. मेकर्स ने इसके लिए साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर्स से बात-चीत शुरू भी कर दी है. यानी साफ है कि मेकर्स साउथ और नॉर्थ के दर्शकों को एक साथ साधना चाहते हैं ताकि तगड़ी कमाई की जा सके.

फिल्म में होगी देरी?

शाहरुख ने बताया था कि जुलाई-अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. पर अब तक तो ऐसा नहीं हुआ है, उल्टे मेकर्स तो अभी फिल्म के लीड विलेन की ही तलाश कर रहे हैं. ऐसे में साफ है कि किंग खान को बड़े पर्दे पर वापस आने में कुछ और वक्त लगने वाला है. शाहरुख लंबे वक्त के बाद किसी फिल्म में डॉन की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले हैं.

ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि किंग पहले सुहाना खान की बड़े पर्दे पर डेब्यू फिल्म थी. इसमें शाहरुख बस एक कैमियो करने वाले थे. पर शाहरुख खान को फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसमें लीड रोल निभाने का फैसला कर लिया. हालांकि सुहाना अब भी फिल्म का हिस्सा हैं. सुहाना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई द आर्चीज फिल्म से एक्टिंग के फील्ड में कदम रखा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.