Local & National News in Hindi

स्मार्ट मीटर में चिंगारी, पटाखे की तरह फटा और लने लगा, कई लोग बिल्डिंग में फंसे

20

जबलपुर । मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में नगर संभाग पश्चिम के सुपर मार्केट की तीन मंजिला बिल्डिंग के सबसे नीचे वाले तल में जहां पर की एक दर्जन से अधिक बिजली के मीटर लगे हुए थे। उसमें अचानक ही आग लग गई। व्यापारी मीटर की गुणवत्ता काे लेकर सवाल उठा रहे हैं।

कई लोग बिल्डिंग के ऊपर वाले फ्लोर में फंसे हुए थे

स्‍मार्ट मीटर में आग लगने के बाद आसपास लगे कई और मीटर उसकी चपेट में आ गए और तेज धमाके के साथ सभी मीटर जलने लगे। आसपास के लोगों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी तो सभी लोग वहां से दूर हो गए, बताया जा रहा है कि उस दौरान कई लोग बिल्डिंग के ऊपर वाले फ्लोर में फंसे हुए थे।

स्मार्ट मीटर का विरोध के बीच आग

बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध के बीच आग लगने की घटना हुई। सुपर मार्केट की इमारत में लगे स्मार्ट मीटर में चिंगारी से आग लगी कुछ ही देर में पटाखों की लड़ी की तरह मीटर फटने लगे। मीटर आग की लपटो से घिर गया। मीटर में हो रहे विस्फोट की जानकारी फौरन बिजली विभाग और फायर बिग्रेड को दी गई। बिजली कर्मियों ने मीटर कनेक्शन काटकर आग पर काबू किया।

आग का कारण विभाग खोज रहा

स्थानीय लोग बोले- मीटर में आग लगने के बाद तुरंत ही बिजली विभाग को जानकारी दी गई है। जिस मीटर में सबसे पहले आग लगी है वह स्मार्ट मीटर है। अब मीटर में आग कैसे लगी है इसकी बिजली विभाग जांच कर रहा है।

बहुमंजिला इमारतों में हादसों का इंतजार

जिन घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर बंद हैं, वे ठेका कर्मियों से नए मीटर लगाने की मिन्नत कर रहे हैं। ऐसे मामलों में बीच का रास्ता निकलने की बात भी सामने आ रही है और ठेका कर्मी भी जेब खर्च मिलने के कारण ऐसे मीटरों को बदलने पर खास फोकस कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.