Local & National News in Hindi

हफ्तेभर दावत, 8 लाख का लहंगा, रातभर आतिशबाजी…कहानी मुगलों की सबसे महंगी शादी की

20

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. चर्चा है कि यह देश की अब तक सबसे महंगी शादी है. जिसमें सिर्फ मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए तीन फाल्कन 2000 विमान किराए पर लिए गए हैं. भारत में महंगी शादी का इतिहास टटोलेंगे तो मुगलों का जिक्र जरूर होगा.

मुगल बादशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह और नादिरा की शादी को मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी कहा जाता है. दारा और नादिरा की शादी का भव्य आयोजन फरवरी, 1633 में आगरा में हुआ. इस शादी की भव्यता अपने आप में एक उदाहरण थी, जो भारतीय इतिहास में दर्ज हुई. कई देशों तक इसके किस्से-कहानियां पहुंचीं.

कितनी महंगी और भव्य थी दारा शिकोह की शादी?

दारा शिकाेह पिता शाहजहां के प्रिय होने केसाथ अपने बहन के भी लाडले थे. बहन जहांआरा दारा के लिए खास स्नेह रखती थीं.मां मुमताज महल के गुजरने के बाद जहांआरा ने दारा को मां की तरह प्यार दिया. मुमताज महल की मौत के बाद दारा की शादी सल्तनत का पहला और बड़ा आयोजन था. मुगल बादशाह और बहन जहांआरा नहीं चाहते थे कि इसे भव्य बनाने में कोई कोर कसर बाकी छोड़ी जाए. इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए.

महीनों सजावट का दौर चला. शादी के मौके पर रातभर पटाखे छोड़े गए. 8 दिन तक दावतें चलीं. पूरे हिन्दुस्तान में दारा की शादी की चर्चा थी और दूसरे देशों की सल्तनत तक इसके किस्से-कहानियां पहुंचे थे.

बहन ने दी थी खर्च की आधी राशि

पूरी शादी का खर्च 32 लाख रुपए आया था. इसकी आधी राशि यानी 16 लाख रुपए बहन जहांआरा ने दिए थे. शादी के लिए तैयार होने वाले कपड़ों पर भी खूब खर्च किया गया था. शादी के दिन दारा की बेगम ने जो लहंगा पहना था उस दौर में उसकी कीमत 8 लाख रुपए थी. कहा जाता है कि लहंगा भी उस शादी की चर्चा में शामिल था.

भले ही मुगलाें की कहानियों में मुमताज की खूबसूरती का जिक्र किया जाता है, लेकिन यह भी कहा जाता है कि दारा की बेगम नादिरा भी खूसबूरती में मुमताज से कम नहीं थीं.

दारा ने नहीं की दूसरी शादी

नादिरा के बारे में कहा जाता था कि नादिरा जितनी खूबसूरत थीं, उतनी ही ईमानदार भी थीं और उतनी ही साहसी. दोनों के बीच बेपनाह प्रेम रहा. मुगलों में अक्सर कई शादियों का चलन रहा है, लेकिन दारा के मामले में यह नहीं लागू हुआ.दारा नादिरा को इतना प्रेम करते थे कि कभी दूसरी शादी नहीं की. शिकोह के तीन बच्चे हुए सुलेमान शिकोह, सिपिर शिकोह और जहांजेब बानू बेगम.

अब अंबानी की परिवार की शादी की चर्चा है. जहां देश-विदेश से सेलिब्रिटी इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.