कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों को गाली देने के मामले में आज फिर गैरसैंण में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया
उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा बजट सत्र के दौरान पहाडी समुदाय को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी से गरमाया हुआ माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पूरे मामले को लेकर आज गैरसैंण के रामलीला मैदान में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया।इस रैली को समर्थन देने के लिए हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों से लोग यहां पर पहुंचे थे।
पहाडी स्वाभिमान मंच ने विवादित मंत्री की केबिनेट से बर्खास्तगी की मांग की है।
कार्यक्रम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा की जनाक्रोश रैली में प्रदेशभर के सामाजिक संगठनों के साथ ही दिल्ली व अन्य प्रदेशों से भी लोग समर्थन देने पहुंचे।पहाडी समाज को बार-बार अपमानित करने वाले प्रेम चन्द्र अग्रवाल की बर्खास्तगी होने तक प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शनों का कार्यक्रम चलाया जाएगा।