Local & National News in Hindi

बर्खास्त सब इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में दो लोगों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

22

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बर्खास्त सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में एक बाइक सवार और एक पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया। पूरा मामला लसूड़िया क्षेत्र का है पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर चौराहे का है। जहां गणेश परमार जो कि पूर्व में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था जिसे बर्खास्त कर दिया गया था। गणेश शराब के नशे में तेज गति से वाहन दौड़ते हुए जा रहा था और सामने आए बाइक सवार को टक्कर मार दी। वहीं एक पैदल जा रहे व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस मामले में एसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि गणेश को बर्खास्त कर दिया गया है और इसका भाई थाना प्रभारी है। अभी सीआरपीएफ में उसी की वर्दी पहनकर यह शराब के नशे में घूम रहा था लसूड़िया पुलिस ने आरोपी गणेश को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.