Local & National News in Hindi

बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’

33

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है. यहां एक रेप आरोपी बुजुर्ग की मासूम पीड़िता के परिजनों ने तेजाब डालकर हत्या कर दी. उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिता गया. बदबू आने पर बुजुर्ग की मौत का पता चला. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शव से उठी बदबू इतनी भयानक थी कि पुलिस को रूम स्प्रे छिड़कना पड़ा. मौत से पहले आरोपी बुजुर्ग ने हाथ जोड़ और कान पकड़कर माफी भी मांगी थी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. हत्या के आरोपियों से पुछ्ताछ की जा रही है. उन्होंने हत्या किया जाने से इनकार किया है. पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों तक फरार रहने के बाद बुजुर्ग पीड़िता के घर माफी मांगने के लिए गया था और उसी वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया. बुजुर्ग के ऊपर तेजाब डालकर उसे जला दिया गया और मरने के बाद घर के पीछे ही झाड़ियां में शव को फेंक दिया गया.

तेजाब डालकर मार डाला

मामला बाथ प्रखंड के एक गांव का है.बीते दिन 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपित दिनेश प्रसाद सिंह की गांव में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. रेप पीड़िता के घर के पीछे झाड़ियों में शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के बेटे ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि उसके पिता को दूसरे के पाप की सजा दी दी गयी, उसे तेजाब से नहलाकर मार डाला गया.

23 जुलाई से लापता था मृतक

मृतक 23 जुलाई से अपने घर से लापता था. उसके बड़े पुत्र अभिनंदन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पिता पर 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा था. जिसके बाद वह 23 जुलाई को पीड़िता के घर उसकी मां से माफी मांगने गए थे. आरोपित द्वारा हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो भी पीड़िता के परिजनों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोप है कि उसी दिन उन्हें घर में बंद कर तेजाब से नहला कर मार डाला गया.

सिर पर मिले चोट के निशान

हालांकि, मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपीत दिनेश सिंह उनके घर माफी मांगने आया था. लेकिन उसे ग्रामीणों को बुलाकर सबके सामने उसका पक्ष सुनने की बात कही गई, जिसके बाद आरोपित चहारदीवारी कूदकर भाग गया. उसकी मौत कैसे हुई यह हम लोगों को नहीं मालूम. इस मामले में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. घटना की जांच में पुलिस जुटी है. वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.