Local & National News in Hindi

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट के तहत चयनित बालिकाओं को चेक वितरित किए ,

0 16

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने *नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट* के तहत चयनित बालिकाओं को चेक वितरित किए , जिलाधिकारी का कहना है कि , हाल ही में सीएम धामी के प्रेरणा से नन्दा सुनंदा योजना शुरू की गई है ,

योजना का उद्देश्य ड्रॉपआउट किए गए बालिकाओं को  जो आर्थिक तंगी और पारिवारिक कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और उनकी इच्छा है कि वो अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सके और आगे पढ़ना चाहते है तो जिला प्रशासन उनके साथ सदैव खड़ा है , इसके लिए समिति का गठन किया गया है,  पॉलिसी के तहत जैसे जैसे बालिकाओं का चयन होता जायेगा तो कोशिश  रहेगी कि कोई भी बालिका पढ़ाई से वंचित न रहे , प्रथम चरण में 7 बालिकाओं की फीस सबमिट कर दी गई है और आज तीन बालिकाओं का कमेटी द्वारा चयन किया गया है , आने वाले समय में इस योजना से 20 बालिकाएं और लाभान्वित होंगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.