माणा रेस्क्यू अभियान के तहत रविवार को चलाए गए सर्च अभियान में लापता चल रहे 3 लोगों के शवों को सर्च टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि 1 व्यक्ति की खोजबीन जारी है। रविवार को बरामद मृतकों को हेलिकॉप्टर से ज्योतिर्मठ लाया गया। सभी शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अब तक रेस्क्यू अभियान में 53 लोगों को बरामद कर लिया गया है। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1 लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
वही रेस्क्यू किए गए लोगों ने आर्मी का आभार जाता है अब कहा की आर्मी वाले उनकी मदद नहीं करते हो शायद ही वह बच पाते । इसके साथ ही उन्होंने सूबे की सरकार का भी आभार जताया जिन्होंने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें शक कुशल बरामद किया।