Local & National News in Hindi

पहाड़ को करके अस्त, खनन विभाग मस्त!

0 23

बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां पर अवैध निर्माण की या जेसीबी द्वारा अवैध रूप से पहाड़ों के कटान और भूमि खुदाई की जा रही है,
तो वही लगातार शासन प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से पहाड़ के साथ-साथ जमीनों के खुदाई का काम खुलेआम मिली भगत से चल रहा है,


ऐसा ही एक मामला राजपुर रोड के कैनाल रोड पर पेट्रोल पंप के बराबर में चल रहा है जिसमें रात्रि में चोरी छिपे जेसीबी और पोकलैंड से खुदाई की जा रही है माना जा रहा है कि पूर्व में भी इस भूमि पर कार्य करने पर तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट सोनिका ने पाबंदी लगा दी थी परंतु सोचने वाली बात यह है कि अब इस कार्य को करने के लिए किसके द्वारा अनुमति दी गई है वहीं जब जिलाधिकारी से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने भी माना की नियमानुसार रात्रि में कोई भी मशीन से कार्य नहीं किया जा सकता यदि ऐसा किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस कृत्य के कोई साक्ष्य है तो वह देखकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

 

राजपुर रोड को देहरादून की आत्मा कहा जाता है सारे आधिकारी और मंत्री इस पहाड़ी के आगे से गुजरते हैं इसके अलावा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के जांबाज और खोजी अधिकारी, खनन को हवा में सूंघने वाला खनन विभाग, नगर निगम, देहरादून प्रशासन और पुलिस किसी भी विभाग को सरेआम खुल्लम खुल्ला पहाड़ का कटान नहीं दिखाई दिया?

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.