डोईवाला स्थित लच्छी वाला टोल प्लाजा पर जिस प्रकार से बड़े-बड़े हादसे देखने को मिल रहे हैं। उसे लेकर क्षेत्रीय जनता व जिला कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। जिसे लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा मनको के विरुद्ध लगाया गया है। क्योंकि लच्छीवाला टोल प्लाजा तय दूरी के मानकों को पूर्ण नहीं करता है। और यह स्थान हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है। जहां जंगली हाथियों का आवागमन निरंतर देखने को मिलता है, ढलान ज्यादा होने के कारण वाहनों की गति अधिक रहती है। जिस वजह से यहाँ आए दिन कोई ना कोई बड़ी दुर्घटना देखने को मिलती है। ना ही टोल प्लाजा पर हाइड्रा व एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस टॉल प्लाजा के विरोध में वह 28 मार्च को देहरादून वसंत विहार स्थित नेशनल हाईवे के कार्यालय के सामने व 30 मार्च को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यदि प्रदेश सरकार अति शीघ्र इस टोल प्लाजा को यहां से स्थानांतरित नहीं करती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो होगी।