देहरादून में सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की अब खैर नहीं होगी।… देहरादून नगर निगम फुटपाथ पर रेडी लगाने वालों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई करेगा।… शहर को पांच जनों में बांटा जाएगा जिस पर नगर निगम की टीम कार्रवाई करेगी।… शहर के चौकों पर दिल्ली लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।….. इसके साथ ही सड़कों पर लगी टेली, रेडी के कारण एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा जगह-जगह देहरादून के वार्डों में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इंफोर्समेंट टीम भी अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी।