नेशनल हाइवे प्राधिकरण और प्रशासन ने जिस अवैध मजार को 14 घंटे पहले ध्वस्त किया था, वहां अब लोकनिर्माण विभाग ने डामर रोड बना दी है। इस मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया वो इस मजार को हटाने के लिए कई बार पत्र लिख चुके थे, इतना ही नहीं उन्होंने एक बार सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी उन्होंने कहा जो भी अतिक्रमण की जद में आएगा उसे हटाया जायेगा। वही रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने कहा है कि अवैध मजार हटाए जाने की कार्यवाही को रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के दिशा में पहला कदम उठाया है। इंद्रा चौराहे पर बनी मासूम मियां की मजार पांच दशक से पुरानी थी। यह मजार एन एच पर अवैध रूप से बनी हुई थी इस कारण एन एच प्राधिकरण ने अवैध मजार को हटाने के लिए कई नोटिस भी दिए थे लेकिन मजार संचालक ने इन नोटिस को दरकिनार कर दिया था। प्राधिकरण द्वारा अवैध मजार हटाए जाने के बाद जमीन को बुलडोजर से बराबर कर दिया था। अब लोक निर्माण विभाग ने इस स्थान पर डामर रोड बना दी है।