Local & National News in Hindi

हरीश रावत ने गोल्ज्यू मंदिर में लगाई भाजपा के खिलाफ न्याय की अर्जी, भाजपा ने जताई थी आपत्ति कांग्रेस ने किया पलटवार

0 100

पूर्व सीएम हरीश रावत के गोलज्यू मन्दिर मे अर्जी लगाने पर भाजपा ने कहा था कि हरदा कोई सिद्ध पुरुष नही है जो कहे और वह लकीर बने। राजनीति मे बेशक, उनके चौंकने वाले फैसले सनातनियों के लिए आहत करने वाले भी रहे, लेकिन गोलज्यू महाराज न्याय के देवता माने जाते है। गोलज्यू देवता गुण दोष के आधार पर ही न्याय करते हैं।

 

वहीं बीजेपी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता‌ गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जुम्मे की नमाज और 2022 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर झूठ गढ़ा। क्योंकि भाजपा ने विकास कार्य तो किए नहीं.विकास के नाम पर उनको वोट नहीं मिलते इसीलिए भाजपा ने झूठ का रास्ता चुना। लेकिन अभी तक कोई ये साबित नहीं कर पाया कि कांग्रेस की सरकार ने जुम्मे की नमाज की छुट्टी का आदेश जारी किया था। और इसलिए हरीश रावत ने इंतजार करने के बाद न्याय के देवता के दरबार में अर्जी लगाई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.