Local & National News in Hindi

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली हिमालय धाम को हुई रवाना, 2 मई को खुलेंगे

0 219

श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल-विग्रह डोली आज ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच श्रद्धापूर्वक प्रस्थान कर गई।

 

डोली प्रस्थान के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और चारों ओर ‘‘जय केदारनाथ‘‘ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

 

आपको बता दें कि बाबा केदार की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर उखीमठ से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर दोहपर बाद अपने प्रथम पड़ाव, श्री विश्वनाथ मंदिर,गुप्तकाशी पहुँची,जहां रात्रि विश्राम होगा। कल 29 अप्रैल को डोली गुप्तकाशी से फाटा रात्रि विश्राम को पहुँचेगी। 30 अप्रैल को फाटा से श्री गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड में विश्राम करेगी। 1 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी। जबकि 2 मई को प्रातः 7ः00 बजे, वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे।

 

इस अवसर पर श्री केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग,मुख्य पुजारी बागेश्वर लिंग,वरिष्ठ पुजारी शिवशंकर लिंग सहित बीकेटीसी के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या श्रद्धालू मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.