प्रदेश भर के तकनीकी शिक्षा संस्थान यानी पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट में अब से सभी छात्रों को विदेशी भाषाएं भी पढ़ाई जायेंगी। इस बात को लेकर उत्तराखंड के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी तकनीकी संस्थानों में फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा पढ़ाई जायेंगी ताकि सभी छात्र यूरोप और अन्य पश्चिमी देशों में भी रोज़गार ले सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार और बेहतरीन आय का पैकेज मिले इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।