Local & National News in Hindi

केदारनाथ यात्रा में पुलिस निभा रही अपनी भूमिका

0 15

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अपने चरम पर चल रही है, यहाँ देश,विदेश के हजारों श्रद्धालु हर रोज दर्शनों को पहुँच रहे हैं,तो वहीँ यात्रा व्यवस्याओँ को बनाने में रुद्रप्रयाग पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है।

यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस ने अवैध शराब, माँस, और धाम की धार्मिक मर्यादा को बदनाम करने वालो पर भी पैनी नजर रखी है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि अभी तक पुलिस द्वारा 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि 11 सो बोतल बरामद की, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। साथ ही शराब तस्करी के स्तेमाल होने वाले6 वाहनों को भी सीज किया है।

तो वही पुलिस द्वारा यात्रा पड़ावों पर अवैध मीट माँस का कारोबार करने वालो से 250 किलो मीट को भी नष्ट किया है।

दूसरी ओर सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा चलकर सैकड़ो लोगों की मदद की है, जिसमे अपने परिजनों से बिछूडे लोगो को ढूढ़कर मिलवाया है, एंव यात्रियों के कीमती सामान, मोबाइल, बैग,रुपयों को सकुशल खोल कर वापस लौटाया हैं।

यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु भी रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की जा रही सेवा की जमकर सराहना कर रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.