कावड़ यात्रा की तैयारी ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में भी तेज हो गई है। डीएम निकिता खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कावड़ यात्रा की तैयारी का फीडबैक लेकर उनको कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने क्षेत्र में संबंधित विभाग के अधिकारियों को पांच दिन में कावड़ियों के लिए सुविधाओं को जुटाने के लिए कहा है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि डीएम के साथ मिलकर कावड़ क्षेत्र में ब्रह्मानंद मोड़, पीडब्लूडी तिराहा, कैलाश गेट, भद्रकाली और ढालवाला में चंद्रभागा नदी का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया है। चंद्रभागा नदी में समतलीकरण कर पार्किंग की व्यवस्था बनाने को कहा गया है। पार्किंग में पेयजल बिजली और टॉयलेट की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया है। कावड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए थाना पुलिस को कहा है। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर वाहनों को डायवर्ट कर एंट्री और एग्जिट कराए जाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान में तिपहिया वाहनों को भी शामिल किया जाएगा। निरीक्षण से पहले नरेंद्र नगर तहसील सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।