जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने नमामि गंगे समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिए कि नदियों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए और दोषियों पर चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर पालिका पौड़ी और नगर निगम श्रीनगर को ठोस अपशिष्ट निस्तारण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पौड़ी शहर में सीवर लाइन बिछाने की योजना जल्द तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही डीएम ने पुराने कूड़ा स्थलों के सौंदर्यीकरण कर पार्क विकसित करने व उनकी वर्तमान स्थिति की तस्वीरें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गंगा यूनिट हरिद्वार को एसटीपी डेटा गंगा तरंग पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने को कहा । साथ ही खुले में सीएनडी वेस्ट डालने वालों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने कोटद्वार एसटीपी भूमि विवाद सुलझाने, दुगड्डा, स्वर्गाश्रम व सतपुली में कूड़ा निस्तारण हेतु भूमि चयन और डीपीआर भेजने के निर्देश भी दिए । उन्होंने औद्योगिक इकाइयों द्वारा नदियों में अवैध अपशिष्ट न डालने की सख्त चेतावनी दी व अवैध खनन पर भी सख्ती के निर्देश उन्हें जारी किए।
