Local & National News in Hindi

नदी के तेज बहाव में फ़सी 11 जिंदगी …SDRF ने रेस्क्यू कर सकुशल बचाया…..

0 14

इस वक्त की बड़ी खबर विकासनगर से आ रही है…जहां यमुना नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से नदी के बीचो-बीच ट्रैक्टर सहित 11 मजदूर फस गए।

बाढ़वाला साधना आश्रम केंद्र के पास नदी में फंसे इन मजदूरों की जान पानी के सैलाब के बीच अटकी रही।

तभी सूचना मिलते ही तुरंत देवदूत बनकर मौके पर पहुंची डाकपत्थर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

इन मजदूरों के लिए देवदूत बनकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी में फ़सी 4 महिलाओ सहित सभी 11 मजदूर को सकुशल नदी के तेज बहाव से बाहर निकालकर..इन सभी की जान बचा ली ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.