लक्ष्मणझूला कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। कार्य में लापरवाही बरतने पर लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया,डीएम ने साफ कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने पेयजल, साफ-सफाई, रोशनी, चिकित्सा और बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने को कहा। वन विभाग और जिला पंचायत को सोलर लाइटें, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस व दवाएं, सिंचाई विभाग को डबल बैरिकेडिंग, और जल संस्थान को मंदिर तक पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिये गए। सभी विभागों जल्द आपदा प्रबंधन की SOP तैयार करने को कहा गया। पुलिस विभाग ने एसपीओ को ड्यूटी कार्ड जारी कर दायित्व सौंपे। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।