Local & National News in Hindi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

0 59

देहरादून में ‘हरित सौंदर्यीकरण की सौगात’ कार्यक्रम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क सहित विभिन्न पार्कों एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही एआई चैटबॉट निगम सारथी का विमोचन एवं हरित नीति डॉक्यूमेंट का अनावरण किया।

इस दौरान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा और स्वच्छता सम्मान सेनानियों और कर निरीक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित सामूहिक शपथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।

हमारी सरकार प्रदेश को योग और अध्यात्म की राजधानी बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इसी के तहत केदारपुरम में योग पार्क की स्थापना की गई है। योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में देश की पहली योग नीति लागू की गई है और शीघ्र ही दोनों मंडलों में एक-एक स्पिरिचुअल पार्क की स्थापना की जाएगी।

आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी के आह्वान पर शुरू किए गए नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रदेश में भी व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ सशक्त लड़ाई लड़ी जा रही है। इस कार्य में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। प्रदेशवासियों से आग्रह है कि नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए आगे आएं और समाज को इसके प्रति जागरूक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.