विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। ऐसे में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि राज्य को बने 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं जिसके चलते विशेष सत्र आहूत किया गया है इसमे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी बीते दिन पहुंची थी ओर महिलाओं, किसानों के परिपेक्ष्य में उन्होंने जो बाते कही है । साथ ही प्रीतम ने कहा कि सत्र की अवधि बहुत कम रखी गयी है । इन 25 वर्षों में क्या पाया क्या खोया इसपर चर्चा होनी चाहिए थी इस चर्चा में हर विधायक हिस्सा लेना चाहता है।
