19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

राज्य सरकार और टीवीएस मोटर्स के बीच समझौता, युवाओं को मिलेगा अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण: सौरभ बहुगुणा

उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार ने एमआईयू पर हस्ताक्षर किया है — प्रदेश के सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में टीवीएस मोटर्स के साथ एमओयू किया। इस एमओयू के तहत देहरादून, अल्मोड़ा और श्रीनगर की आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां युवाओं को अत्याधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह पहल युवाओं के रोजगार और उनकी सैलरी में वृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में टाटा टेक्नोलॉजी, फैस्टो, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स और फिलिप्स जैसी कंपनियों के सहयोग से 21 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए जा चुके हैं, जिनके उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं। मंत्री ने बताया कि काशीपुर और हरिद्वार के सेंटरों में 92 प्रतिशत रोजगार दर दर्ज की गई है, और टीवीएस मोटर्स ने अगले छह माह में 200 युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदय द्वारा युवाओं को रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर दिए गए संदेश के साथ आज का यह एमओयू प्रदेश में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।

Related posts

मैन्युफैक्चरिंग हब, आय और गरीबी… नीति आयोग की बैठक में भारत को 2047 तक विकसित बनाने पर मंथन

Uttarakhand Vidhansabha

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल का किया दौरा

Uttarakhand Vidhansabha

जनता की मांग हुई पूरी, बदहाल सड़को की सुधरेगी हालत।

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment