नैनीताल में जिला खेल अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है..जिला खेल अधिकारी ने नैनीताल फ्लैट्स में करीब 20 से 25 लाख के बॉक्सिंग रिंग को लावारिस हालात में फैंक दिया है जिसका चोरी होने का खतरा बन गया है..ये वहीं रिंग है जो सरकार ने राज्य में नेशनल गेम्स के लिए लाखों खर्च कर मंगवाया था लेकिन अब ये समान ऐसे ही फैंक दिया गया है। गजब की बात ये है कि इसकी जानकारी सभी अधिकारियों को है लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई की जहमत तक नहीं समझी की लाखों के इस बॉक्सिंग रिंग जिसमें सरकार का पैंसा लगा है उसको संभाला जाए। आपको बतादें कि नेशनल गेम्स में पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसके बाद नैनीताल में राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग के लिए ये रिंग फ्लैट्स मैदान में लाया गया लेकिन प्रतियोगिता खत्म होने के बाद अब ये यहीं किनारे में खुले में रख दिया गया..जिस पर कभी भी कोई हाथ साफ कर बेच सकता है।
